अल्मोड़ा नगर में स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में महिला खिलाड़ियों के लिए स्थायी छात्रावास बनाने को लेकर स्वीकृति तो मिल गयी लेकिन स्वीकृति मिलने के बाद भी बजट का प्रस्ताव तैयार नहीं हो सका है। भू सर्वेक्षण विभाग की स्वीकृति के बाद भी कार्यदायी संस्था जल निगम प्रस्ताव तैयार नहीं कर सका है। इस योजना को एक साल पहले स्वीकृति मिल चुकी है। खेल विभाग की पहल पर बाक्सिंग रिंग के पास छात्रावास निर्माण के लिए एक वर्ष पूर्व भूमि का चयन हुआ। भू सर्वेक्षण की टीम ने भी इसे हरी झंडी दी है और इसके निर्माण की जिम्मेदारी जल निगम को दी गई है। हैरानी है कि भू सर्वेक्षण के पांच माह बाद भी कार्यदायी संस्था बजट का प्रस्ताव तैयार नहीं कर सकी है और छात्रावास का निर्माण लटक गया है। छात्रावास का निर्माण कब शुरू होगा, इसका जवाब न तो खेल विभाग के पास है और न जल निगम के पास।