उत्तराखंड राज्य में स्थित केदारनाथ धाम में इस बार आस्था, भक्ति और उल्लास अपने चरम पर है। 10 मई को कपाट खुलने के बाद से केदारनाथ धाम में शुरू हुई यात्रा में देश कई जगहों से पहुंचे दर्शनार्थियों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार हो गया है। बुधवार को रिकार्ड 29278 श्राद्धालुओं ने दर्शन किए। इस दौरान तड़के से देर शाम तक मंदिर परिसर सहित केदारपुरी में भक्तों की भीड़ जुटी रही। कपाट खुलने के दिन जहां 29030 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। वहीं, बाद के दिनों में दर्शनार्थियों की संख्या औसतन 25 हजार बनी हुई है। स्थिति यह है कि, धाम में सिर्फ 6 दिन में ही दर्शन करने वालों की संख्या 155584 पहुंच गई है, जो नया रिकॉर्ड है।
