उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में स्थित आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए यात्रा का आज से शुभारंभ हो चुका है। आज बुधवार को श्रद्धालुओं का पहला दल नैनीताल जिले के हल्द्वानी से रवाना हो गया है। पहले जत्थे में 19 श्रद्धालु शामिल हैं। यह दल सुबह 7:30 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह से अपनी यात्रा प्रारंभ करेगा। यात्रा का पहला पड़ाव भीमताल होगा और विधिवत औपचारिकताओं के साथ आगे की यात्रा शुरू होगी। इसके बाद यात्री कैंची धाम, काकड़ीघाट और जागेश्वर मंदिर से होते हुए आगे बढ़ेंगे। यात्रा के दौरान पर्यटकों को अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के विभिन्न प्राचीन मंदिरों के दर्शन करने का अवसर मिलेगा। अंत में यह दल गुंजी पहुंचेगा, जहां से अंतिम यात्रा शुरू होगी।
