उद्यान विभाग के घोटाले में बीजेपी विधायक के भाई का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस को एक बार फिर से सरकार को घेरने का मौका मिल गया है। उद्यान विभाग में हुए घोटाले समेत अन्य घपलों पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया और प्रदेश भर में आज राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस पर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि रानीखेत उद्यान विभाग घोटाले में भ्रष्ट अधिकारी के साथ स्थानीय विधायक के भाई का नाम आना इस बात का सबूत है कि भाजपा की धामी सरकार में लूट मचाने की होड़ लगी हुई है। सत्ता के नजदीकी लोग हर तरह से घोटालों में लिप्त नजर आ रहे हैं, भाजपा की जीरो टॉलरेंस की सरकार की पोल हर दिन खुलती जा रही है। भाजपा जैसे किसी घोटाले में फंसती है, वैसे ही वो अपने पूरे तंत्र के साथ मिल कर आरोपियों को बचाने में लग जाती है, अंकिता हत्याकांड में भी धामी सरकार हत्यारों का साथ देती हुई नज़र आ रही थी। के और हमें शंका है कि इस बार भी बीजेपी सरकार अपने विधायक और उनके करीबियों को बचाने में लग जायेगी। स्थानीय विधायक को अपने पद छोड़कर खुद को जांच के सुपुर्द करना चाहिए, जिससे सारी स्थिति जनता के सम्मुख स्पष्ट हो। साथ ही जिला प्रवक्ता ने हैरानी जताते हुए कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों के बारे में उत्तराखंड का हर नागरिक बखूबी जनता है परन्तु सोचने वाली बात यह है कि भाजपा की धामी सरकार ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर पाने में सक्षम नहीं है। जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि भाजपा की जीरो टॉलरेंस की पोल खुलने की ये महज शुरुवात है, जिस तरह से सत्ता का दुर्पयोग कर जनता का पैसा लूटा जा रहा है, ऐसे कई मामले अभी आगे बाहर आयेंगे।