उत्तराखंड राज्य में बरेली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित बाबा नीब करौरी का कैंची धाम देश और दुनिया के लोगो के आस्था का केंद्र रहा है। आगामी 15 जून को कैंची धाम का 60वां प्रतिष्ठा दिवस मनाया जाना सुनिश्चित हुआ है। समय के साथ-साथ बाबा नीब करौरी महाराज के भक्तों की संख्या बढ़ी तो मंदिर के स्थापना दिवस ने भी महोत्सव का रूप ले लिया है।