उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले के बाद राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने इस मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में विशेष जांच टीम (SIT) बनाने की घोषणा की है। SIT को निर्देश दिए गए हैं कि वह एक महीने के भीतर अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट सरकार को सौंपे। मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि SIT भर्ती परीक्षा के पेपर एक सेंटर से बाहर जाने के मामले की हर बारीकी से जांच करेगी। जांच पूरी होने तक आयोग से परीक्षा परिणाम घोषित न करने और आगे की भर्ती प्रक्रिया को स्थगित रखने का अनुरोध किया गया है। सीएस ने स्पष्ट किया कि सरकार युवाओं के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं करेगी। जिन्होंने भी इस षड्यंत्र में हाथ डाला है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, जनता से अपील की गई है कि यदि किसी के पास इस तरह की जानकारी हो तो वह सरकार या पुलिस के साथ साझा करे।
