उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती की शारीरिक मापजोख और अभिलेख सत्यापन परीक्षा में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है। अनुपस्थित अभ्यर्थी अब 13 जून को परीक्षा दे सकते हैं।
अभ्यर्थियों को आयोग ने दिया एक बार फिर मौका
बता दें कि मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती के तहत 22 से 26 तक चयनित अभ्यर्थियों का शारीरिक मापजोख परीक्षण आईआरबी द्वितीय झाझरा में हुआ था। अनुपस्थित अभ्यर्थियों को 27 को एक मौका और दिया गया था। बावजूद इसके कई अभ्यर्थी नहीं पहुंच पाए। ऐसे इन अभ्यर्थियों को आयोग एक बार फिर मौका दे रहा है।
अनुपस्थित होने के वैध प्रमाण पत्र के साथ पहुंचे
अभ्यर्थी 13 जून को अपना परीक्षण करा सकते हैं। इस दिन बचे हुए सभी अभ्यर्थियों सुबह 9:30 बजे आईआरबी द्वितीय झाझरा अपने अनुपस्थित होने के वैध प्रमाण जैसे मेडिकल आदि के साथ पहुंचे। साथ ही अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल पहचान पत्र लेकर जाना होगा।