हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने चार साल के एक बच्चे को नोंच-नोंच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बच्चे को ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत में अब सुधार है।
बच्चा बुरी तरह से जख़्मी
जानकारी के मुताबिक कनखल क्षेत्र में राजविहार कॉलोनी के रहने वाला एक बच्चा अपने घर के बाहर खड़ा था। इस दौरान बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि कुत्तों ने बच्चे पर हमला करते हुए उसकी कमर, हाथ,बगल, पैरों आदि को बुरी तरह से नोंच लिया। बच्चे की चीख सुनने के बाद लोग मौके पर पहुंचे और कुत्तों को वहां से खदेड़ा लेकिन तक तक बच्चा बुरी तरह जख़्मी हो चुका था। बच्चे को तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उसे ऋषिकेश स्थित एम्स भेज दिया गया।