अल्मोड़ा और नैनीताल जिले के जंगलों में काफी लंबे वक़्त से बारिश न होने की वजह से आग लगने लगी है। बीते बुधवार की दोपहर खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग पर भुजान के पास कनवाड़ी की पहाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना की सूचना मिलते ही छाती गांव के सरपंच राम सिंह बिष्ट, धीरज सिंह, करन और पवन सिंह आग बुझाने के लिए मौक़े पर पहुंचे। खड़ी पहाड़ी होने की वजह से आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं आग लगने के बाद पहाड़ी से पत्थरों के गिरने से रानीखेत, हल्द्वानी, बेतालघाट, तिपोला, वर्धो की तरफ आने-जाने वाले वाहन चालक और यात्री बाल-बाल बच गए।
