देशभर के लोगो में राममंदिर प्रणा प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उल्लास का माहौल बना हुआ है। देश के कोने कोने में भव्य आयोजनों की तैयारी चल रही है। ऐसे में आगामी 22 जनवरी को उत्तरप्रदेश और हरियाणा राज्यों में सार्वजिनक अवकाश घोषित किया जा चुका है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को प्रदेश में धूमधाम से मनाने के लिए प्रदेश की धामी सरकार भी 22 जनवरी को सार्वजिनक अवकाश घोषित कर सकती है। भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी मुख्यमंत्री से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है।