राज्य आंदोलनकारियों ने नैनीताल जिले में स्थित हल्द्वानी शहर में एम्स खोलने और उधम सिंह नगर में उपशाखा खोलने की मांग उठाई है। जिसको लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने ने सीएम धामी को मांग पत्र भेजा है। इस मांग पत्र में राज्य आंदोलनकारियों का कहना है कि पहाड़ी इलाको की विषम परिस्थितियों को देखते हुए एम्स जैसे बड़े चिकित्सालय की आवश्यकता पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक है। पहाड़ी क्षेत्रों के गंभीर रोगी जब हल्द्वानी और अन्य मैदानी क्षेत्रों में स्तिथ बड़े चिकित्सालयों को रेफर किये जाते हैं। उनमें से कई रास्ते में ही दम तोड़ जाते हैं। कुमांऊ मंडल के मध्य में स्थित अल्मोड़ा में भी एम्स की शाखा खोली जाने की मांग उठाई। जिससे दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी अच्छे स्तर की चिकित्सा सुविधा मिल सके।
