उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में राज्य के दोनों मंडलों में एक-एक स्प्रिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन स्थापित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह पहल उत्तराखण्ड को वैश्विक आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।सीएम ने जोर दिया कि इस परियोजना के तहत धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों का संरक्षण करते हुए तीर्थ क्षेत्रों का समग्र विकास किया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इसी वित्त वर्ष में इस योजना पर कार्य धरातल पर शुरू हो। परियोजना में योग, ध्यान, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, स्थानीय हस्तशिल्प और सांस्कृतिक आयोजनों को विशेष बढ़ावा दिया जाएगा।बैठक में उन्होंने शीतकालीन यात्रा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि शीतकालीन स्थलों पर बुनियादी सुविधाओं, आवास, परिवहन और सुरक्षा में सुधार किया जाए तथा व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से इन स्थलों की पहचान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाई जाए।सीएम धामी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देते हुए राज्य की आध्यात्मिक एवं प्राकृतिक धरोहरों का संरक्षण और जनता के जीवन स्तर में सुधार सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए समयबद्ध मॉनिटरिंग और ठोस कार्यनीति तैयार करने के निर्देश दिए गए।बैठक में वर्चुअल माध्यम से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जुड़े, जबकि बद्री–केदार मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन सहित उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।
