ऋषिकेश- गंगोत्री हाइवे पर सोमवार को सेना का एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक जवान की मौत हो गई। वहीं उसके साथी जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सहचालक गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक सेना का एक ट्रक रुड़की से चावल लेकर उत्तरकाशी हर्षिल जा रहा था। इस दौरान बेमर के पास ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से 20 मीटर नीचे पलट गया। हादसे में चालक असलम (36) की मौत हो गई। जबकि सहचालक सर्वर आजम (45) गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि मृतक जवान 5009 एएससी यूनिट जोशीमठ में तैनात था। वहीं घायल जवान 22 जीडीआर जोशीमठ यूनिट में तैनात है। घायल जवान का पीएचसी फकोट ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।