नैनीताल जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां रामनगर (नैनीताल) में सात दिन पहले लापता चाल रहे बुजुर्ग का शव कंकालनुमा अवस्था में मिलने से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव की पहचान के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। इस बारे बात करते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बुजुर्ग सात दिसंबर से लापता चाल रहे थे। बुज़ुर्ग के बेटे दिलीप सिंह निवासी नाथूपुर छोई ने तहरीर देते हुए बताया था कि उनके पिता लाल सिंह उम्र 76 साल लापता हो गए है। साथ ही यह भी बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर हैं। तब से पुलिस बुजुर्ग की तलाश में जुटी थी। बुधवार शाम को बुजुर्ग का शव छोई के जंगल में कंकालनुमा स्थिति में मिला। शव को कब्जे में लेने के बाद परिजनों से शिनाख्त कराई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
