इटानगर। 48वीं जूनियर (अंडर-19) राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में उत्तराखंड के युवा शटलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच पदक अपने नाम किए। 19 से 24 नवम्बर तक अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया।टूर्नामेंट के दौरान देशभर के शीर्ष खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बी.एस. मनकोटी ने बताया कि उत्तराखंड के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए कुल पाँच पदक अर्जित किए हैं, जो खेल जगत के लिए उत्साहवर्धक है।बॉयज़ सिंगल्स वर्ग में खिताबी मुकाबला पूर्ण रूप से उत्तराखंड के खिलाड़ियों के बीच खेला गया। देहरादून के शीर्ष वरीय खिलाड़ी अंश नेगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सूर्याक्ष रावत को हराकर खिताब जीता और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सूर्याक्ष रावत को रजत पदक प्राप्त हुआ।मिक्स्ड डबल्स में पिथौरागढ़ की एंजेल पुनेरा ने दिल्ली के वंश देव के साथ मिलकर शानदार तालमेल का प्रदर्शन किया और भव्य छाबड़ा व विशाखा टोप्पो की जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर स्वर्ण पदक जीता।गर्ल्स डबल्स में अल्मोड़ा की गायत्री रावत और मान्सा रावत की जोड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, लेकिन फ़ाइनल में टॉप सीड जोड़ी से सीधी हार झेलनी पड़ी और रजत पदक से संतोष करना पड़ा।गर्ल्स डबल्स के सेमीफ़ाइनल में देहरादून की आन्या बिष्ट और एंजेल पुनेरा की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।अंश नेगी, सूर्याक्ष रावत, मान्सा रावत और गायत्री रावत वर्तमान में कोच डी. के. सेन व लोकेश नेगी के मार्गदर्शन में प्रकाश पादुकोण एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। एंजेल पुनेरा और आन्या बिष्ट हाई एक्सेलेंसी बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर गुवाहाटी में प्रशिक्षणरत हैं।इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम के साथ गए कोच बलजीत सिंह, अक्षत नेगी व मैनेजर रचना बिष्ट को भी बधाई प्रेषित की गई है।उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक सहित पूरे उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने सभी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।
