उत्तराखंड में 15 जनवरी को कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार मैदानी इलाकों में घना कोहरा और ठंडी हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, काशीपुर और ऊधमसिंह नगर में सुबह दृश्यता बेहद कम रहने की आशंका है।पहाड़ी जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत में तापमान शून्य से नीचे जा सकता है। दिन में हल्की धूप निकल सकती है, लेकिन ठंड से बड़ी राहत नहीं मिलेगी। रात के समय फिर से तेज सर्दी और पाले का खतरा बना रहेगा।मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और जरूरी होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी है।
