उत्तराखंड राज्य में गंगोत्री से लौटते समय बूढ़ाकेदार क्षेत्र से करीब 03 किलोमीटर दूर झाला स्थान पर 21 कांवड़ियों का एक समूह भटक गया। कंट्रोल रूम जनपद टिहरी ने इस बारे में सूचना दी, जिसे तत्काल एसडीआरएफ पुलिस के साथ साझा किया गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौक़े पर पहुंची और उन 21 कावड़ियों सकुशल रेस्क्यू किया। इलाके में सड़कों की हालत खराब होने के कारण एसडीआरएफ की टीम पैदल ही उस स्थान तक पहुंची।