दिल्ली में उत्तराखंड रोडवेज की पुराने मॉडल की डीजल बसों पर लगी रोक का समाधान निकाल लिया गया है। रोडवेज को बीएस-6 मॉडल की 100 नई बसें खरीदने की अनुमति दे दी गई है। इसके साथ ही 100 सीएनजी बसों को कांट्रेक्ट पर लिया जायेगा। इन 200 बसों के आने से दिल्ली रूट पर रोडवेज की सभी 504 सेवाएं यथावत हो जाएंगी।मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के निर्देश के बाद बुधवार को परिवहन सचिव बृजेश कुमार संत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके कैंट रोड स्थित आवास में मुलाकात की और वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु और परिवहन सचिव ने बैठक कर हालात पर चर्चा की। बैठक में रोडवेज बोर्ड द्वारा कई माह पूर्व पारित 175 बसों की खरीद के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।
GG मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव के साथ दिल्ली रूट की बस सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की गई है। रोडवेज के बस खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इसकी प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू कर दी जाएगी। – बृजेश कुमार संत, परिवहन सचिव
दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की वजह से पुराने मॉडल की डीजल बसों पर रोक लग चुकी है। वर्तमान में रोडवेज के पास केवल 300 बसें ही मानक पर खरी उतर रही हैं। 200 बसों की कमी के कारण यात्रियों को काफी मुश्किलें हो रहीं है। संपर्क करने परिवहन सचिव संत ने बताया कि बैठक में 200 नई बसें लेने पर सहमति बन गई। इसके तहत बीएस-6 मॉडल की 100 बस रोडवेज की ओर से खरीदी जाएंगी। बाकी 100 बस सीएनजी मोड की होगी। इन्हें कांट्रेक्ट पर लिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं।