उत्तराखंड राज्य में पर्यटकों की यात्रा को और अधिक सुगम, सुरक्षित व आरामदायक बनाने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम कि ओर से एक नई पहल की गयी है। जल्द ही चारधाम यात्रा, कुंभ, मसूरी, नैनीताल के मार्गों पर रोडवेज के टेंपो ट्रैवलर दौड़ते हुए नज़र आएंगे। जिसको लेकर परिवहन निगम ने 20 टेंपो ट्रैवलर की खरीद कर ली है, जिनकी ऑनलाइन बुकिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। यात्री समय, किराया व बुकिंग की जानकारी निगम की वेबसाइट व मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकेंगे। इन टेंपो ट्रैवलर का संचालन विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों एवं धार्मिक पर्यटन स्थलों जैसे चारधाम यात्रा मार्ग, कुंभ क्षेत्र, मसूरी, नैनीताल, चंपावत, औली में किया जाएगा।
