उत्तराखण्ड रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने रोडवेज के प्रबंध निदेशक को एक पत्र जारी कर समूचे प्रदेश में एक दिवसीय हड़ताल का ऐलान कर दिया है। कर्मचारियों द्वारा यह हड़ताल आगामी 20 अप्रैल को आयोजित की जा रही है। अर्थात इस दिन समूचे उत्तराखण्ड में रोडवेज बसों की आवाजाही बंद रहेगी।
अनिश्चितकाल हड़ताल की भी दी चेतावनी
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन के सदस्य सरकार द्वारा उनकी मांगें पूरी नहीं करने को लेकर नाराज़ है। उन्होंने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को 19 अप्रैल तक का समय दिया है। तथा यह भी कहा है कि 19 अप्रैल तक मांगे पूरी ना होने पर 20 अप्रैल को एकदिवसीय धरने का आयोजन किया जाएगा। रोडवेज प्रबंध निदेशक को दिए पत्र में कर्मचारियों ने देहरादून, हल्द्वानी व टनकपुर बस स्टेशन पर धरने की वार्निंग दी है। साथ ही साथ धरने के दौरान कर्मियों का उत्पीड़न होने पर उन्होंने अनिश्चितकाल हड़ताल की भी चेतावनी दी है।