उत्तरकाशी: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को रोडवेज बस सड़क से नीचे लटक गई और खाई में जाने से बाल बाल बच गई। इस दौरान बस में बैठे 32 यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।
बड़ा हादसा होने से टला
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार अपराह्न बाद गंगोत्री मार्ग पर मुख्यालय के पास बस के टायर सड़क से नीचे उतर गये। इस कारण आधी बस खाई में लटक गई। बस में 32 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। बस के पहिये सड़क से नीचे उतर जाने की वजह से बस पूरी तरह से एक तरफ झुक गई। कुछ यात्रियों ने खिड़की से निकलकर तो कुछ ने मुख्य गेट से उतरकर अपनी जान बचाई। सभी यात्री सुरक्षित हैं।