नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में निसान कार शोरूम के पास दिल्ली से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस अचानक ट्रक से टकराने के बाद बिजली के खंभे से भिड़ गई। जिसके चलते चालक का पैर टूट गया। उसे एसटीएच में भर्ती कराया गया है। परिचालक समेत अन्य नौ यात्री सुरक्षित हैं।
जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से आठ यात्रियों को लेकर हल्द्वानी आ रही थी। रामपुर रोड निसान शोरूम के पास सामने से वाहन आ गया। वाहन को बचाने के प्रयास में बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने के बाद बिजली के खंभे से जा लगी। चालक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ है। पैर फैक्चर होने पर उसे एसटीएच में भर्ती कराया है।
ट्रांसपोर्टनगर चौकी इंचार्ज सुशील कुमार जोशी ने बताया कि दुर्घटना सुबह साढ़े छह बजे हुई। घायल को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। बाकी यात्री दूसरे वाहनों से गंतव्य को गए। बस को सड़क किनारे से हटाकर चौकी के पास लाकर खड़ा कर दिया है।