उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दिवाली पर्व पर निर्माणाधीन सुरंग में हुए भूस्खलन के बाद बचाव अभियान दूसरे दिन भी लगातार जारी है। मलबे को हटाते हुए बचाव दल सुरंग में 25 मीटर करीब मलबा हटाया जा चुका है। 60 मीटर की टनल में अभी लगभग 35 मीटर और मलबा साफ करना होगा। आज शाम तक फसे हुए मजदूरों के पास पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि फंसे हुए मजदूर सुरक्षित हैं। उन्हें पाइप के जरिए खाना और पानी के साथ ऑक्सीजन पहुंचाई गई है। इस हादसे का जायज़ा लेने के लिए सीएम धामी ने भी दौरा किया। टनल में फंसे मजदूर यूपी, बिहार, झारखंड और ओडिशा के हैं।