हल्द्वानी मेडिकल काॅलेज में बागेश्वर जिले से जांच के लिए कुछ सैंपल भेजे गए थे। जिनकी जांच रिपोर्ट आ गई है, रिपोर्ट मे यह दोनों सैंपल निगेटिव आए है। अभी मेडिकल कालेज में दो और सैंपल आने की उम्मीद है।दरअसल बागेश्वर जिले से स्वास्थ्य विभाग ने दो इंफ्लुएंजा के संदिग्ध सैंपल को जांच के लिए भेजा था। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायालॉजी विभाग में सैंपल को जांच के लिए भेजे गए थे।
माइकोबायालॉजी विभाग के डॉ उमेश कहते हैं कि इन दोनों सैंपल की वा जांच की गई है, इसमें कोविड और इंफ्लुएंजा वायरस नहीं मिला है। दोनों रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं। बागेश्वर से दो और सैंपल जांच के लिए आने की बात कही थी, लेकिन अभी सैंपल नहीं आए हैं।