हर साल 10 दिसंबर को मनाए जाने वाले भदोरिया दिवस के अवसर पर नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में इस साल भी बीते रविवार 10 दिसंबर को 17 कुमाऊं भदोरिया बटालियन ने भदोरिया युद्ध दिवस का आयोजन कर धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम का आयोजन काठगोदाम स्थित एक होटल में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वीरांगना बसंती बसेड़ा, सती देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंम किया। बटालियन के लोगों ने कुमाऊं रेजीमेंट के वीर शहीदों को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। साथ ही कार्यक्रम में सेनानी वीर नारियों को सम्मानित किया गया। सेवानिवृत ब्रिगेडियर आत्मा सिह ने बटालियन के इतिहास के विषय में अवगत कराया। 1971 मे 66 पर्वतीय ब्रिगेड ने 20 दिन पैदल चल कर ऑपरेशन कैक्टस लिलि को अंजाम दिया। सभी ने युद्ध लड़कर एक नए देश बांग्लादेश को जन्म दिया। कार्यक्रम में कुमाऊंनी गीतों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम संचालक देवेंद्र सिंह मेहरा ने कहा है कि हर साल भदोरिया बटालियन की शौर्य गाथा लोगो को सुनाई जाएगी।
