उत्तराखंड राज्य में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बीच राहत भरी खबर सामने आ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र, उत्तराखण्ड के अनुसार आज 15 जून को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की वर्षा के आसार हैं। जबकि सभी मैदानी क्षेत्रों में लू चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में मॉनसून इस साल 20 जून के आसपास दस्तक देगा। प्रदेश के अधिकांश मैदानी हिस्सों में पिछले कुछ हफ्तों से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है, तो पहाड़ो में पारा 30 से 35 डिग्री के पार जा रहा है। देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा,हल्द्वानी, मसूरी और हरिद्वार में भीषण गर्मी का प्रभाव खत्म होता जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस वर्ष मॉनसून सामान्य से अधिक सक्रिय रहेगा और पर्याप्त बारिश होगी। इससे जलाशयों और नदियों में जल स्तर बढ़ेगा और बाढ़ जैसी आपदाओं की संभावना भी कम होगी।