
रेलवे ने कोहरे की वजह से ट्रेन संचालन में कठिनाइयों को देखते कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। रेलवे ने इज्जतनगर मंडल की कई ट्रेनों को निरस्त और आंशिक निरस्त करने का फैसला किया है। यह व्यवस्था दो दिसंबर से 24 फरवरीतक लागू रहेगी।
इन ट्रेनो का संचालन हुआ बंद-
•-दो दिसंबर से 24 फरवरी, तक चलने वाली (14615/14616) लालकुआं-अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
•-5 दिसंबर से (15059/15060) लालकुआं- आनंद विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस संबंधित तिथि तक निरस्त रहेगी।
•- काठगोदाम से चार दिसंबर से 26 फरवरी तक चलने वाली (12210) काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
•-कानपुर सेंट्रल से पांच से 27 फरवरी 2024 तक चलने वाली (12209) कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।