उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 770 सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के पदों पर विज्ञप्ति जारी की है। बता दें कि उत्तराखंड सहायक लेखाकार परीक्षा 2022 की विज्ञप्ति पूर्व में निकली थी, लेकिन आरक्षण को लेकर संशोधन के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया था। सहायक लेखाकार परीक्षा 2022 पूर्व में 662 पदों के लिए होनी थी। इसमें बाद में पदों की संख्या बढ़ाते हुए 770 किया गया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर विज्ञप्ति ऑनलाइन युवा देख सकते हैं साथ ही 8 जून तक युवा आवेदन कर सकते हैं।
रिक्त पदों को संशोधित रूप में देखा जाए
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड महिला एवं उत्तराखण्ड के अनाथ उप श्रेणी के रिक्त पदों को श्रेणीवार वर्गीकृत करते हुए जिलेवार संशोधित किया गया है। उन्होंने कहा कि सहायक लेखाकार परीक्षा 2022 हेतु पूर्व में जारी उक्त विज्ञापन में विज्ञापित सहायक लेखाकार एवं लेखा परीक्षक के पदों के सापेक्ष उत्तराखंड महिला एवं उत्तराखंड के अनाथ उप श्रेणी के रिक्त पदों को संशोधित रूप में देखा जाए।
इतने पदों पर होगी भर्ती
अल्मोड़ा सहायक लेखाकार कोषागार के 20 पद, चंपावत के लिए 11, टिहरी के 17, उत्तरकाशी के 11, पौड़ी से 38, उधमसिंह नगर के 16, रुद्रप्रयाग के 10 पिथौरागढ़ के 23 देहरादून के 28 बागेश्वर में 11 चमोली में 24 नैनीताल में 12 हरिद्वार में 8 पदों पर भर्ती की जाएगी। उधर सहायक लेखाकार परिवहन विभाग में 17, लोक निर्माण विभाग में 9, शहरी विकास विभाग में 4, उद्योग विभाग में 13, अल्पसंख्यक विभाग में 2, जनजाति कल्याण विभाग में 1 पद पर भर्ती की जाएगी। लेखा परीक्षक के 51 रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई है।