उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 9 अप्रैल 2023 को हुई फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजिका(Answer key) जारी कर दी है। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा 9 अप्रैल को उत्तराखंड के 625 केंद्रों पर हुई थी, जिसमें एक लाख 42 हजार 973 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिन अभ्यर्थियों ने ये परीक्षा दी थी वह उत्तर का मिलान करने के बाद 24 अप्रैल तक इस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं मिलान
आयोग (UKPSC) ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है जो आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, परीक्षा के प्रश्नपत्रों के सेट- ए, बी, सी व डी के मुताबिक उत्तर कुंजी से इसका मिलान कर सकते हैं। अगर किसी प्रश्न पर आपत्ति होगी तो इसके लिए उन्हें 50 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से शुल्क देना होगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि एक बार शुल्क जमा करके आपत्ति दर्ज करने के बाद उसमें बदलाव संभव नहीं होगा। कोई भी अभ्यर्थी अपनी आपत्ति प्रमाण के साथ दर्ज करा सकता है।