उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से वार्षिक कलेंडर समीक्षा के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। इसमें परीक्षा आयोजन के साथ परीक्षा परिणाम घोषणा की तिथि तय की गई है। लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने आयोग के जारी वार्षिक परीक्षा कलेण्डर की समीक्षा की। अध्यक्ष ने कहा कि आयोग छात्रों के हितों को सदैव प्राथमिकता देता रहेगा। परीक्षा की शुचिता को अक्षुण्ण रखा जाएगा इसलिए अभ्यर्थी पूरे मनोयोग से आगामी परीक्षाओं की तैयारी करें।
इस दिन घोषित होंगे परीक्षा परिणाम
विभिन्न विभागों के अन्तर्गत कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022 का परीक्षा परिणाम मई के प्रथम सप्ताह और वन विभाग के अन्तर्गत वन आरक्षी परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम द्वितीय सप्ताह, पुलिस विभाग के अन्तर्गत पुलिस आरक्षी / पी.ए.सी./आई.आर.सी./ अग्निशामक परीक्षा- 2022 का अंतिम चयन परिणाम और परिवहन विभाग के अन्तर्गत सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) प्रारम्भिक परीक्षा-2022 का परीक्षा परिणाम मई माह के तृतीय सप्ताह में घोषित किए जाएंगे।
राजस्व विभाग के अन्तर्गत राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/ लेखपाल) परीक्षा- 2022 का अंतिम चयन परिणाम मई के अंतिम सप्ताह और उत्तराखंड न्यायिक सेवा (सिविल जज) प्रारम्भिक परीक्षा 30 अप्रैल आयोजित परीक्षा का परिणाम भी मई के अंतिम सप्ताह, उत्तराखंड अवर अधीनस्थ (लोअर पीसीएस) मुख्य परीक्षा -2022 का परिणाम मई के तृतीय सप्ताह में घोषित किया जाएगा।
बन्दी रक्षक परीक्षा- 2022 का शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षा जो 17 अप्रैल, 2023 से 17 मई, 2023 तक कराई जाएगी। इसका परीक्षा परिणाम माह जून में घोषित करने का निर्धारित किया गया है।
उत्तराखंड सिविल सेवा मुख्य परीक्षा -2022 और सहायक कुलसचिव मुख्य परीक्षा-2022 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है। सात मई को सहायक लेखाकार परीक्षा- 2022 का आयोजन और परीक्षा परिणाम जून के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है।