नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां जिस्मफरोशी का धंधा चलने की सूचना प्राप्त होने पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने हल्द्वानी में की भट्ट कॉलोनी में छापा मारा। पुलिस को देखते ही मकान के गेट पर मौजूद एक महिला भागने लगी। पुलिस ने उसे रोका। घर की छानबीन करने पर वहां एक कमरे में महिला और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। साथ ही घर की तलाशी लेने पर मौके से बड़ी मात्रा में कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई। वहां मौजूद महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक महिला फरार है। टीम ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस बारे में जानकारी देते हुए एएचटीयू प्रभारी एसआई दीपा जोशी ने बताया कि यूपी के बुलंदशहर निवासी महिला कई महीनों से हल्द्वानी में रह रही है। यहां वह देह व्यापार का धंधा चला रही थी। पूछताछ में महिला ने आर्थिक तंगी और दबाव में आकर यह काम करने की बात कही। वहीं देह व्यापार के लिए लड़कियों की सप्लाई करने वाली महिला अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। एएचटीयू प्रभारी की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने दो महिला व एक पुरुष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
