पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से प्रो़.दीवान सिंह रावत को जीबी पंत संस्थान के वैज्ञानिक सलाहकार समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बता दे कि प्रो़ दीवान अब तक विज्ञान के कई क्षेत्रों में शोध कर चुके हैं। उन्होंने पार्किंसंस रोग के इलाज के लिए दवा भी विकसित की है।
प्रो़ दीवान का परिचय-
प्रो़ दीवान मूल रूप से बागेश्वर के काफलीगैर तहसील के रैखोली गांव निवासी हैं। उन्होंने एंटीकैंसर, एंटीमाइरियल, रोगाणुरोधी, एंटी-पार्किंसंस एजेंट और नैनो-उत्प्रेरण जैसे क्षेत्रों में कार्य किया है। अब तक उनके 158 से अधिक शोध पत्र व पुस्तक प्रकाशित हो चुके हैं। साथ ही उनके नाम नौ पेटेंट भी दर्ज हैं। प्रो़ दीवान को सीआरएसआई युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, आईएससीबी युवा वैज्ञानिक पुरस्कार जैसे कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है। नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री और सीकैम (लंदन) के फेलो के लिए भी चुने गए हैं।