उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर से जुड़ा एक बड़ा और दर्दनाक सड़क हादसा सामने आ रहा है यहां गदरपुर की ओर जा रही निजी स्कूल की बस ने सड़क किनारे खड़ी महिलाओं को टक्कर मार दी। जिसके चलते एक महिला की मौत हो गई। जबकि अन्य पांच महिलाए गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिन्हे आनन फानन में जिला चिकित्सालय लेकर जाया गया। अस्पताल पहुंची महिलाओं में से तीन महिलाओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक फ्लाईओवर से नीचे उतरकर बस ने पहले केले के ठेले उसके बाद दो बाइकों को टक्कर मारी और फिर एलायंस काॅलोनी के सामने सड़क किनारे वाहन के इंतजार में खड़ीं महिलाओं को टक्कर मार दी। जिसके चलते महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मीनू को मृत घोषित कर दिया। तीन महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया।
