उत्तराखंड राज्य में नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) योजना के तहत आगामी नवंबर-दिसंबर महीने में होने वाले शीतकालीन सत्र से ई-विधानसभा शुरू करने की तैयारी है। जिसको लेकर प्रदेश की राजधानी देहरादून के विधानसभा भवन में ई-विधानसभा के लिए मरम्मत और नवीनीकरण के कार्य पुर जोर पर चल रहे हैं। इसी महीने तक सिविल कार्य पूरे हो जाएंगे। जिसके बाद आईटी सिस्टम और आईटी सिस्टम का काम किया जाएगा। सभी विधायकों और विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों को साफ्टवेयर से संबंधित जानकारी के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्रालय सभी राज्यों की विधानसभाओं को ई-विधानसभा में परिवर्तित के लिए नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन योजना शुरू की है।