ऋषिकेश: उत्तराखंड में G-20 की तीन बैठकों का आयोजन प्रस्तावित है। जिसमें से पहली G-20 की बैठक रामनगर में सकुशल संपन्न हो गई है। दूसरे दौर की बैठक नरेंद्रनगर में प्रस्तावित है। ऋषिकेश और आसपास भी कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। जून में भी मेहमानों का आगमन होना है। प्रशासन और पुलिस प्रशासन कोई कोताही ना बरतते हुए अभी से तैयारियों में जुट गया है।
कई स्थानों पर अतिक्रमण भी चिहिन्त किए
बुधवार को एसडीएम सौरभ असवाल ने प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे के साथ इंद्रमणि बड़ोनी और गौरा देवी चौक से त्रिवेणीघाट की तरफ जाने वाले मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट रोड का भी जायजा लिया। इस बीच नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में उन्होंने कई स्थानों पर अतिक्रमण भी चिहिन्त किए। अधिकारियों को उन्होंने अतिशीघ्र अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। बता दें मई में नरेंद्रनगर और परमार्थ निकेतन आश्रम में पहले से ही मेहमानों का कार्यक्रम तय है साथ ही जून में कार्यक्रम आयोजित होना है। इसके लिए प्रशासन जोरों शोरों से तैयारियों में जुटा हुआ है।