उत्तराखंड राज्य में मानसून की बारिशो का बरसने का दौर जारी है। बीते शनिवार को राज्य की राजधानी देहरादून के कुछ क्षेत्रों में एक दौर भारी वर्षा देखने को मिली। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं एक-दो दौर भारी वर्षा के हो सकते हैं। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार, टिहरी जपपदों में आंशिक बादल छाये रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में उमस परेशान कर सकती है।
