उत्तराखंड राज्य से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ बृहस्पतिवार यानि कल से पीएम मोदी का कुमाऊं दौरा शुरू हो जाएगा कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। और इस दौरे के दौरान पीएम पिथौरागढ़ में लगभग 4,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक बयान में बताया गया कि इसके प्रधानमंत्री अपराह्न करीब ढाई बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंग। जहां वे ग्रामीण विकास, बिजली, सिंचाई, पेयजल, सड़क, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी लगभग 4,200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले है। प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे, उनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित 76 ग्रामीण सड़कें एवं 25 पुल, नौ जिलों में बीडीओ (खंड विकास अधिकारी) कार्यालयों के 15 भवन और केंद्रीय सड़क निधि के तहत निर्मित तीन सड़कों का उन्नयन शामिल हैं। जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, उनमें 21,398 पॉली-हाउस के निर्माण की योजना शामिल है। इससे फूलों और सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने और उनकी गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलेगी।
