राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) पर देहरादून का परेड ग्राउंड एक बड़े जश्न का गवाह बनेगा। इस मौके पर हाल ही में संपन्न 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित कर नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि इस दिन प्रदेश के खिलाड़ियों को कुल लगभग 22 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित होगी। शुक्रवार को उन्होंने तैयारियों की समीक्षा बैठक की और जानकारी दी कि समारोह में पांडवाज बैंड प्रस्तुति देगा, साथ ही योगासन और मलखंब जैसे पारंपरिक खेलों का आकर्षक प्रदर्शन भी होगा।कार्यक्रम में राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को 11.69 करोड़ रुपये की नकद राशि दी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाले 432 खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ाने वाले 27 खिलाड़ी भी पुरस्कृत होंगे। यही नहीं, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 3900 चयनित खिलाड़ियों को 1 करोड़ 75 लाख रुपये से अधिक की राशि सीधे खातों में भेजी जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 14 से 23 वर्ष तक के 2199 खिलाड़ियों को 3 करोड़ 97 लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान होगी। खिलाड़ियों को मई, जून और जुलाई माह की राशि एक साथ दी जाएगी। यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को सम्मानित करेगा बल्कि युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और नए उत्साह के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देगा।
