ऋषिकेश: चारधाम यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों के वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। तहसील पावकी देवी कौडियाला के समीप 28 तीर्थयात्रियों से भरी बस सड़क पर पलट गई। 108 की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
सभी तीर्थयात्री सुरक्षित
जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद गुजरात के तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए निकले थे। इस दौरान तहसील पावकी देवी कौडियाला के समीप श्रीनगर से ऋषिकेश जाते समय बस सड़क पर पलट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। सभी यात्री सुरक्षित हैं उन्हें मामूली चोटें आई हैं। गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया।