उत्तराखंड राज्य में आगामी 14 जुलाई को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा 14 जुलाई रविवार को कराई जाएगी। इस परीक्षा के आयोजन हेतु राज्य में 405 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमे करीब परीक्षा में 1,49,500 अभ्यर्थी शामिल होंगे।