बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देहरादून से बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। बदरीनाथ हेलीपैड पर खाक चौक के परमाध्यक्ष बाबा बालकदास और बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का स्वागत किया।
विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया
इसके बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री हेलीपैड से बाबा बालकनाथ आश्रम खाक चौक पहुंचे। इसके उपरांत सवा चार बजे के लगभग पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। जहां उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया। पंडित शास्त्री ने मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की सराहना की। मंदिर आते-जाते समय पंडित धीरेन्द्र अपने अनुयायियों से घिरे रहे। इस दौरान भक्तगण सेल्फी खींचते रहे। वह भारी भीड़ से बामुश्किल मंदिर से नर्मदा भवन होते हुए वीआईपी मार्ग से वापस गए।
उत्तराखंड के संतों को बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजन का आमंत्रण देने आए हैं
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो में उन्होंने बताया था कि वे दो से तीन दिन की यात्रा पर हैं। उनका कहना है कि वे उत्तराखंड के संतों को बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजन का आमंत्रण देने आए हैं। वहीं,उन्होंने आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात भी की है। इस दौरान उन्होंने अपने विरोधियों को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि ‘मिलकर सनातन का झंडा गाड़िए, कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे’।