उत्तराखंड राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण रोस्टर के विरुद्ध दायर विभिन्न याचिकाओं को लेकर आज फिर से हाईकोर्ट में न्यायाधीश न्यायमूर्ति नरेंद्र व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ में सुनवाई की गयी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार की दलीलों से सहमत होते याचिकर्ताओं से आरक्षण के गलत निर्धारण से संबंधित निर्धारण से विवरण हो, तो पेश करने को कहा है। कोर्ट ने फिलहाल चुनाव प्रक्रिया पर रोक जारी रखी है, अगली सुनवाई कल यानि शुक्रवार को जारी रहेगी।
