देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से बाहर से आकर बसने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिस कारण यह काफी समय से बहस का मुद्दा बना हुआ है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हाई लेवल बैठक बुलाई।
सत्यापन करने के निर्देश
बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि जिलाअधिकारियों की अध्यक्षता में पहले से ही एक टास्क फोर्स का गठन किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने ऐसे लोग जो छोटे-छोटे प्लॉट बाहर से आकर ले रहे है उसका पहले सत्यापन करने के निर्देश दिए।