हरिद्वार: चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरा पुलिस को चमका देकर राजाजी जंगल को भाग गया। पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है।
पुलिस को देख आरोपी बदमाश भागने लगे
जानकारी के मुताबिक बीती 17 मई देर शाम रानीपुर के पास दो युवकों ने चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार युवक रानीपुर मोड पर देखे गए हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी बदमाश भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया।
पुलिस को पीछे आता देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी
पुलिस को पीछे आता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और जंगल को भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक युवक के पैर में गोली लग गई और वह वहीं पर गिर गया। जिसे पुलिस ने दबोचा लिया। जबकि, दूसरा युवक राजाजी के जंगलों में भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। वहीं गोली लगने से घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां पर उसका उपचार चल रहा है।