ऋषिकेश: रेलवे ट्रैक पार करते समय बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग हादसे के समय फोन पर बात कर रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर ही दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक गंगानहर निवासी ओमप्रकाश(60) श्यामपुर नटराज बाईपास मार्ग पर एआरटीओ कार्यालय के पास अपनी बेटी के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
फोन पर बात करते हुए कर रहे थे रेलवे ट्रैक क्रॉस
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग फोन पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर रहे थे, तभी अचानक ट्रेन आ गई और बुजुर्ग उसकी चपेट में आ गए। जिस कारण उनकी मौत हो गई।