उत्तराखंड राज्य के नगर निकायों में OBC आरक्षण बढ़ाने को लेकर जस्टिस (सेनि) बीएस वर्मा के नेतृत्व में आयोग ने मुख्यमंत्री आवास में अपनी रिपोर्ट सीएम धामी को सौंपी है। इस रिपोर्ट में आयोग नौ नगर निगम, 41 नगर पालिका और 45 नगर पंचायतों में मेयर, चेयरमैन, पालिकाध्यक्षों के ओबीसी आरक्षण के हिसाब से सीटें बढ़ाने की सिफारिश की गई है। सरकार इस रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद आगे बढ़ेगी।