कोटद्वार: श्री सिद्धबली मंदिर में भगवान सिद्धबली बाबा के दर्शनों को आने वाले श्रृद्धालुओं को मर्यादित वस्त्रों में ही अब मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। समिति ने इस संबंध में सिद्धबली बाबा मंदिर परिसर में जगह-जगह चेतावनी बोर्ड भी लगा दिए हैं।
मंदिर के प्रति श्रृद्धालुओं की अटूट आस्था
कोटद्वार में खोह नदी के तट पर बसे श्री सिद्धबली मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की किस कदर अटूट आस्था है, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण इस बात से मिल जाता है कि मंदिर में अगले दस वर्षों तक भंडारा आयोजन के लिए कोई तिथि नहीं है। यह स्थिति तब है जब मंदिर समिति परिसर में दो-दो स्थानों पर भंडारे आयोजित करने की अनुमति प्रदान कर रही है।
आचरण के साथ ही पहनावे में भी शालीनता झलके
मंदिर की गरिमा बनाए रखने के लिए मंदिर समिति ने मंदिर में पहुंचने वाले से शालीन व मर्यादित वस्त्रों में ही मंदिर आने का आग्रह किया है। श्री सिद्धबली मंदिर समिति प्रबंधक शैलेश जोशी का कहना है कि मंदिर चाहे कोई भी हो, मंदिर में मर्यादित वस्त्रों को धारण कर ही भगवान के दर्शनों को जाना चाहिए। यह मंदिर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह न सिर्फ अपने आचरण को शालीन रखे, बल्कि उसके पहनावे में भी शालीनता झलके । श्रद्धालुओं के आग्रह पर ही मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से मर्यादित वस्त्र पहन मंदिर आने के लिए कहा है।