नैनीताल जिले में स्थित हल्द्वानी शहर में अब सड़कों या सार्वजनिक स्थानों पर मवेशियों को खुला छोड़ना पशुपालको को महंगा पड़ने वाला है। नगर निगम क्षेत्र में अब सड़क पर पालतू पशु छोड़ने पर नगर निगम पांच हजार का जुर्माना वसूलेगा। साथ ही इन गोवंश को पकड़कर गोशाला भेजेगा। जो पशुपालक इन्हें छुड़ाने आएगा, उनसे निगम चारे के अलावा, पशु को पकड़ने और लाने ले जाने का खर्च भी वसूलेगा। नगर आयुक्त ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। हाईकोर्ट ने सड़क पर घूमने वाले पशुओं और उनसे हो रही दुर्घटना के लिए नगर निगम को फटकार लगा चुका है।
