जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ान सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य के लिए यह नई हवाई सुविधा नागरिक उड्डयन क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून और बेंगलुरु के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू होने से उत्तराखंड को पर्यटन, व्यापार और निवेश के नए अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही छात्रों, पेशेवरों और उद्यमियों को देश के प्रमुख आईटी और शिक्षा केंद्र बेंगलुरु तक बेहतर संपर्क मिलेगा। उन्होंने एयर इंडिया एक्सप्रेस का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि यह नई कड़ी राज्य की अर्थव्यवस्था और विकास को नई दिशा देगी।
