उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में 19 से 22 अगस्त तक विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की स्वीकृति के बाद विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग ने सत्र की तिथि घोषित कर दी है। राज्य मंत्रिमंडल ने सत्र की तारीख और स्थान तय करने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया था। उनकी सहमति के बाद अब शासन ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। विधानसभा सचिवालय द्वारा राज्यपाल की अनुमति के बाद अधिसूचना जारी की जाएगी। इस बीच सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय को विधायकों से अब तक 450 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में साउंडप्रूफिंग और डिजिटाइजेशन का कार्य भी तेजी से जारी है, जो 10 दिनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। बता दे कि ई-नेवा परियोजना के तहत भवन में तकनीकी सुधार होने के कारण पिछला बजट सत्र देहरादून में हुआ था। अब इन कार्यों के लगभग पूरे हो जाने के बाद सरकार ने मानसून सत्र गैरसैंण में आयोजित करने का निर्णय लिया है।
